Genesis 34

Genesis 34:2

हामोर के पुत्र ने लिआ की पुत्री दीना को देखा तो क्या किया?

शेकेम ने दीना को पकड़कर बलपूर्वक उसे भ्रष्ट कर दिया।

Genesis 34:5

दीना के बारे में सुनकर याकूब ने क्या किया?

याकूब अपने पुत्रों के खेत से लौट आने तक चुप रहा।

Genesis 34:7

याकूब के पुत्रों ने जब सुना कि शेकेम ने दीना के साथ क्या किया तो उनकी प्रतिक्रिया क्या थी?

वे क्रोध से आग बबूला हो गये।

Genesis 34:8

शेकेम के पिता ने याकूब के समक्ष क्या प्रस्ताव रखा?

हामोर चाहता था कि याकूब दीना को शेकेम की पत्नी होने के लिए दे दे और याकूब के परिवार को उसके परिवार में विवाह करने दे।

Genesis 34:9

शेकेम के पिता ने याकूब के समक्ष क्या प्रस्ताव रखा?

हामोर चाहता था कि याकूब दीना को शेकेम की पत्नी होने के लिए दे दे और याकूब के परिवार को उसके परिवार में विवाह करने दे।

Genesis 34:12

दीना को अपनी पत्नी बनाने के लिए शेकेम किस बात के लिए तैयार हो गया?

शेकेम ने कहा कि जो याकूब जो भी कहेगा वह दीना को ब्याहने के लिए करेगा।

Genesis 34:13

याकूब के पुत्रों ने शेकेम को क्या उत्तर दिया और क्यों?

याकूब के पुत्रों ने शेकेम के साथ छल किया क्योंकि उसने दीना को भ्रष्ट किया था।

Genesis 34:15

याकूब के पुत्रों ने हामोर के समक्ष क्या मांग रखी कि वे हामोर के परिवार के साथ परस्पर विवाह करने पायें?

याकूब के पुत्रों ने कहा कि हामोर का पूरा परिवार खतना करवाये।

Genesis 34:23

नगर के निवासियों से हामोर और शेकेम ने क्या कहा कि यदि वे याकूब के परिवार के साथ विवाह करें तो उन्हें मिल जायेगा?

उन्होंने कहा कि याकूब का संपूर्ण पशुधन और सम्पदा तथा पशु उनके हो जायेंगे यदि वे याकूब के परिवार में विवाह करें।

Genesis 34:24

हामोर के नगरवासियों ने खतना करवाने की बात पर कैसी प्रतिक्रिया दिखाई थी?

उन्होंने हामोर और शेकेम की बात मानकर सबका खतना करवा लिया था।

Genesis 34:25

हामोर के परिवार का खतना हो जाने के बाद तीसरे दिन शिमोन और लेवी ने क्या किया?

शिमोन और लेवी ने हामोर के नगर के सब पुरूषों को मार डाला।

Genesis 34:27

तब याकूब के सब पुत्रों ने क्या किया?

उन्होंने उस नगर को लूट लिया, उनकी संपूर्ण धन सम्पदा और उनके बच्चों तथा पत्नियों को ले लिया।

Genesis 34:28

तब याकूब के सब पुत्रों ने क्या किया?

उन्होंने उस नगर को लूट लिया, उनकी संपूर्ण धन सम्पदा और उनके बच्चों तथा पत्नियों को ले लिया।

Genesis 34:29

तब याकूब के सब पुत्रों ने क्या किया?

उन्होंने उस नगर को लूट लिया, उनकी संपूर्ण धन सम्पदा और उनके बच्चों तथा पत्नियों को ले लिया।

Genesis 34:30

शिमोन और लेवी के इस काम पर याकूब की प्रतिक्रिया कैसी थी?

याकूब ने कहा कि शिमोन और लेवी उस पर विपत्ति ले आए हैं क्योंकि अब वहां के सब निवासी उसके परिवार को नष्ट कर देंगे।

Genesis 34:31

शिमोन और लेवी ने अपने काम का क्या कारण दिया?

शिमोन और लेवी ने कहा कि शेकेम ने उनकी बहन के साथ एक वैश्या का व्यवहार किया था इसलिए उन्होंने ऐसा किया।