Genesis 28

Genesis 28:1

याकूब के प्रस्थान करने से पूर्व इसहाक ने उसे क्या आज्ञा दी थी?

इसहाक ने याकूब को आज्ञा दी कि वह कनानी पत्नी नहीं लायेगा।

Genesis 28:2

इसहाक ने याकूब को कहां से पत्नी लाने को कहा था?

इसहाक ने याकूब से कहा कि वह रिबका के भाई लाबान की पुत्रियों में से पत्नी लाये।

Genesis 28:4

इसहाक ने परमेश्वर से किसकी आशिष याकूब के लिए मांगी थी?

इसहाक ने परमेश्वर से अब्राहम की आशिष याकूब के लिए मांगी थी।

Genesis 28:8

एसाव ने देखा कि कनान की स्त्रियों से इसहाक प्रसन्न नहीं है तो उसने कहाँ से अपने लिए पत्नी ली?

एसाव ने अब्राहम के पुत्र इश्माएल की पुत्रियों में से अपने लिए पत्नी चुनी थी।

Genesis 28:9

एसाव ने देखा कि कनान की स्त्रियों से इसहाक प्रसन्न नहीं है तो उसने कहाँ से अपने लिए पत्नी ली?

एसाव ने अब्राहम के पुत्र इश्माएल की पुत्रियों में से अपने लिए पत्नी चुनी थी।

Genesis 28:12

हारान के मार्ग में याकूब ने स्वप्न में क्या देखा था?

याकूब ने स्वप्न देखा कि पृथ्वी से स्वर्ग तक एक सीढ़ी लगी हुई है और स्वर्गदूत उस पर चढ़ रहे हैं और उतर रहे हैं। सीढ़ी के अन्त में यहोवा खड़ा हुआ है।

Genesis 28:13

हारान के मार्ग में याकूब ने स्वप्न में क्या देखा था?

याकूब ने स्वप्न देखा कि पृथ्वी से स्वर्ग तक एक सीढ़ी लगी हुई है और स्वर्गदूत उस पर चढ़ रहे हैं और उतर रहे हैं। सीढ़ी के अन्त में यहोवा खड़ा हुआ है।

यहोवा ने उस भूमि के बारे में क्या कहा जहाँ याकूब लेटा था?

यहोवा ने कहा जिस भूमि पर याकूब लेटा था वह उसका और उसके वंशज का होगा।

यहोवा ने याकूब को किसकी आशीष दी?

यहोवा ने याकूब को अब्राहम की आशीष दी।

Genesis 28:17

याकूब ने उस स्थान को जहां उसने स्वप्न देखा था क्या कहा?

याकूब ने कहा कि वह स्थान परमेश्वर का घर है और स्वर्ग का द्वार है।

Genesis 28:19

याकूब ने उस स्थान को जहां उसने स्वप्न देखा था क्या कहा?

याकूब ने उस स्थान का नाम बेतेल रखा।

Genesis 28:20

उसका परमेश्वर होने के लिए यहोवा ने याकूब से क्या करने को कहा था?

याकूब ने यहोवा से कहा कि वह यात्रा में उसके साथ रहे और उसकी रक्षा करे कि वह अपने पिता के घर सुरक्षित लौट जाये।

Genesis 28:21

उसका परमेश्वर होने के लिए यहोवा ने याकूब से क्या करने को कहा था?

याकूब ने यहोवा से कहा कि वह यात्रा में उसके साथ रहे और उसकी रक्षा करे कि वह अपने पिता के घर सुरक्षित लौट जाये।

Genesis 28:22

यदि यहोवा ने ऐसा किया तो याकूब ने यहोवा को क्या देने की प्रतिज्ञा की थी?

याकूब ने प्रतिज्ञा की कि वह यहोवा की दी हुई हर एक वस्तु में से उसे दसवां भाग देगा।