Genesis 22

Genesis 22:1

परमेश्वर ने अब्राहम को परखने के लिए क्या किया?

परमेश्वर ने अब्राहम से कहा कि वह मोरिय्याह देश जाकर उसके पुत्र इसहाक को होमबलि कर दे।

Genesis 22:2

परमेश्वर ने अब्राहम को परखने के लिए क्या किया?

परमेश्वर ने अब्राहम से कहा कि वह मोरिय्याह देश जाकर उसके पुत्र इसहाक को होमबलि कर दे।

Genesis 22:3

अब्राहम ने परमेश्वर की आज्ञा के प्रति कैसी प्रतिक्रिया दिखाई?

अब्राहम प्रातःकाल उठकर परमेश्वर के बताए हुए स्थान के लिए चल पड़ा।

Genesis 22:5

अब्राहम ने अपने दो युवा सेवकों से क्या कहा कि वह और इसहाक करने जा रहे हैं?

अब्राहम ने अपने सेवकों से कहा कि वह और इसहाक परमेश्वर की उपासना करके लौट आएंगे।

Genesis 22:7

जब अब्राहम और इसहाक जा रहे थे तब इसहाक ने अपने पिता से क्या पूछा?

इसहाक ने अब्राहम से पूछा, “होमबलि के लिए भेड़ कहाँ है?”

Genesis 22:8

अब्राहम ने इसहाक के प्रश्न का क्या उत्तर दिया?

अब्राहम ने कहा कि वे परमेश्वर होमबलि के लिए भेड़ का प्रबन्ध करेगा।

Genesis 22:9

इस स्थान पर पहुंचकर अब्राहम ने होमबलि के लिए तैयारी करी और कैसे?

अब्राहम ने इसहाक को बांधकर वेदी पर रखकर होमबलि की तैयारी करी।

Genesis 22:12

जब अब्राहम ने छुरी हाथ में ली तब परमेश्वर के दूत ने स्वर्ग से उसको पुकार कर क्या कहा था?

यहोवा के स्वर्गदूत ने अब्राहम से कहा कि वह इसहाक की हानि नहीं करे।

उस स्वर्गदूत ने अब्राहम के बारे में क्या कहा?

उस स्वर्गदूत ने कहा कि वह जान गया है कि अब्राहम परमेश्वर का भय मानता है।

Genesis 22:13

परमेश्वर ने तब अब्राहम के लिए बलि का प्रबन्ध कैसे किया?

वहां झाड़ियों में एक भेढ़ा फंसा हुआ था जिसकी अब्राहम ने होमबलि करी।

Genesis 22:14

उस होमबलि के स्थान को अब्राहम ने क्या नाम दिया?

अब्राहम ने उस स्थान का नाम रखा, "यहोवा उपाय करेगा"

Genesis 22:16

यहोवा के दूत ने अब्राहम को आशीष देने का क्या कारण दिया?

यहोवा के दूत ने कहा कि अब्राहम को आशीष इसलिए देगा क्योंकि अब्राहम ने अपने एकलौते पुत्र को भी, नहीं रख छोड़ा।

Genesis 22:17

यहोवा के दूत ने अब्राहम को आशीष देने का क्या कारण दिया?

यहोवा के दूत ने कहा कि अब्राहम को आशीष इसलिए देगा क्योंकि अब्राहम ने अपने एकलौते पुत्र को भी, नहीं रख छोड़ा।

Genesis 22:18

किस के द्वारा और क्यों पृथ्वी की सारी जातियाँ धन्य होगी?

अब्राहम द्वारा पृथ्वी की सारी जातियाँ अपने को उसके वंश के कारण धन्य मानेंगी: क्योंकि अब्राहम ने दूत द्वारा यहोवा की वाणी को माना है।