Genesis 9

Genesis 9:1

नाव से उतर आने के बाद नूह और उसके पुत्रों से परमेश्वर ने क्या कहा था?

फूलो-फलो और बढ़ो और पृथ्वी में भर जाओ।

Genesis 9:3

परमेश्वर ने अब भोजन हेतु नूह और उसके पुत्रों को क्या दिया था?

सब पेड़-पौधे और सब चलने वाले पशु भोजन हेतु दे दिए थे।

Genesis 9:4

परमेश्वर ने मांस खाने की क्या आज्ञा दी थी?

परमेश्वर ने नूह से कहा कि मांस लहू के साथ नहीं खाया जाए।

परमेश्वर ने लहू में किसकी उपस्थिति बताई थी?

परमेश्वर ने कहा कि लहू में प्राण होता है।

Genesis 9:5

मनुष्य का लहू बहाने का दण्ड परमेश्वर ने क्या रखा था?

जो मनुष्य का लहू बहाएगा उसका भी लहू बहाया जाएगा।

Genesis 9:6

मनुष्य का लहू बहाने का दण्ड परमेश्वर ने क्या रखा था?

जो मनुष्य का लहू बहाएगा उसका भी लहू बहाया जाएगा।

परमेश्वर ने मनुष्य को किसके स्वरूप में बनाया है?

परमेश्वर ने मनुष्य को अपने ही स्वरूप में बनाया है।

Genesis 9:9

परमेश्वर ने पृथ्वी पर सब जीवित प्राणियों के साथ क्या वाचा बांधी थी?

परमेश्वर ने वाचा बांधी कि मनुष्य जल प्रलय द्वारा फिर कभी नष्ट नहीं किया जाएगा।

Genesis 9:10

परमेश्वर ने पृथ्वी पर सब जीवित प्राणियों के साथ क्या वाचा बांधी थी?

परमेश्वर ने वाचा बांधी कि मनुष्य जल प्रलय द्वारा फिर कभी नष्ट नहीं किया जाएगा।

Genesis 9:11

परमेश्वर ने पृथ्वी पर सब जीवित प्राणियों के साथ क्या वाचा बांधी थी?

परमेश्वर ने वाचा बांधी कि मनुष्य जल प्रलय द्वारा फिर कभी नष्ट नहीं किया जाएगा।

Genesis 9:13

पृथ्वी के साथ बांधी गई इस वाचा का चिन्ह परमेश्वर ने क्या ठहराया था?

परमेश्वर ने अपनी इस वाचा का चिन्ह आकाश में मेघ धनुष ठहराया था।

Genesis 9:15

परमेश्वर ने पृथ्वी पर सब जीवित प्राणियों के साथ क्या वाचा बांधी थी?

परमेश्वर ने वाचा बांधी कि मनुष्य जल प्रलय द्वारा फिर कभी नष्ट नहीं किया जाएगा।

Genesis 9:16

पृथ्वी के साथ बांधी गई इस वाचा का चिन्ह परमेश्वर ने क्या ठहराया था?

परमेश्वर ने अपनी इस वाचा का चिन्ह आकाश में मेघ धनुष ठहराया था।

Genesis 9:17

पृथ्वी के साथ बांधी गई इस वाचा का चिन्ह परमेश्वर ने क्या ठहराया था?

परमेश्वर ने अपनी इस वाचा का चिन्ह आकाश में मेघ धनुष ठहराया था।

Genesis 9:18

नूह के तीनों पुत्रों के नाम क्या थे?

नूह के पुत्रों के नाम थे, शेम, हाम और येपेत।

Genesis 9:20

दाख की बारी लगाने के बाद नूह का क्या हुआ?

दाख की बारी लगाने के बाद वह दाख का रस पीकर नशे में सो गया था।

Genesis 9:21

दाख की बारी लगाने के बाद नूह का क्या हुआ?

दाख की बारी लगाने के बाद वह दाख का रस पीकर नशे में सो गया था।

Genesis 9:23

शेम और येपेत ने अपने पिता की नग्नता को कैसे ढंका था?

उन्होंने एक चादर लेकर उल्टे पांव चलकर, दूसरी ओर मुंह करके अपने पिता के शरीर को ढांक दिया था।

Genesis 9:25

नूह ने हाम को क्या श्राप दिया था?

नूह ने हाम को श्राप देकर कहा “कनान श्रापित हो: वह अपने भाई-बन्धुओं के दासों का दास हो।”

Genesis 9:26

नूह ने किसको आशीर्वाद दिया था?

नूह ने शेम और येपेत को आशीर्वाद दिया था।

Genesis 9:27

नूह ने किसको आशीर्वाद दिया था?

नूह ने शेम और येपेत को आशीर्वाद दिया था।